Question :

1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?


A) सरोजनी नायडु
B) गोविंद वल्लभ पंत
C) वीर बहादुर सिंह
D) मोतीलाल नेहरू

Answer : B

Description :


1935 के भारत सरकार अधिनियम के तहत 1937 में प्रांतीय विधानसभाओं में चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला। 228 विधानसभा सीटों में से 134 सीटें प्राप्त कर कांग्रेस ने अकेले सरकार बनायी। इस सरकार का गठन पं. गोविन्द वल्लभ पन्त के नेतृत्व में किया गया।


Related Questions - 1


कृषि विभाग का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में कितना प्रतिशत विकास दर बनाये रखना है?


A) 4.9%
B) 6.4%
C) 7.5%
D) 5.1%

View Answer

Related Questions - 2


1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?


A) सरोजनी नायडु
B) गोविंद वल्लभ पंत
C) वीर बहादुर सिंह
D) मोतीलाल नेहरू

View Answer

Related Questions - 3


अर्जुन बाँध नहर से लाभान्वित जिला है?


A) एटा
B) इटावा
C) गोरखपुर
D) हमीरपुर

View Answer

Related Questions - 4


काँच बालू (सिलिका सैंड) में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer