Question :

1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?


A) सरोजनी नायडु
B) गोविंद वल्लभ पंत
C) वीर बहादुर सिंह
D) मोतीलाल नेहरू

Answer : B

Description :


1935 के भारत सरकार अधिनियम के तहत 1937 में प्रांतीय विधानसभाओं में चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला। 228 विधानसभा सीटों में से 134 सीटें प्राप्त कर कांग्रेस ने अकेले सरकार बनायी। इस सरकार का गठन पं. गोविन्द वल्लभ पन्त के नेतृत्व में किया गया।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में मई-जून के महीने में तीव्र चलने वाली पश्चिमी हवाओं को क्या कहा जाता है?


A) चक्रवाती पवने
B) व्यापारी पवनें
C) लू
D) तूफान

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान का प्राचीन नाम अयाज्सा था?


A) अहिच्छत्र
B) आलमगीरपुर
C) आगरा
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 4


अबुल फजल का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) मथुरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें कांग्रेस को मिली?


A) 142
B) 136
C) 138
D) 134

View Answer