Question :

अशोक के आठवें वृहद शिलालेख में किस स्थान का वर्णन है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) फतेहपुर

Answer : A

Description :


कुशीनगर की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित कसिया स्थल से की गयी है। दिव्यवदान, दीघनिकाय, अशोक के आठवें वृहद शिलालेख, कनिष्क के सिक्कों तथा फाहियान एवं ह्वेनसांग के यात्रा-विवरणों से कुशीनगर की विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


बुंदेलखण्ड आर्थिक क्षेत्र में जनपदों की संख्या कितनी है?


A) 7
B) 5
C) 8
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अंतिम आँकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इलाहाबाद
(b) आजमगढ़
(c) गाजियाबाद
(d) लखनऊ


A) a, c, b, d
B) a, d, c, b
C) b, c, a, d
D) d, a, b, c

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा बैंक प्रशिक्षण संस्थान मॉडल के रुप में स्थापित किया गया?


A) PNB
B) SBI
C) UBI
D) BOB

View Answer

Related Questions - 4


अयोध्या का शिलालेख किस वंश के शासकों ने लिखवाया था?


A) हर्यक वंश
B) मौर्य वंश
C) शुंग वंश
D) कण्व वंश

View Answer

Related Questions - 5


झाँसी को यूनाइटेड प्राविंस का हिस्सा कब बनाया गया?


A) 1884
B) 1885
C) 1886
D) 1887

View Answer