Question :

अशोक के आठवें वृहद शिलालेख में किस स्थान का वर्णन है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) फतेहपुर

Answer : A

Description :


कुशीनगर की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित कसिया स्थल से की गयी है। दिव्यवदान, दीघनिकाय, अशोक के आठवें वृहद शिलालेख, कनिष्क के सिक्कों तथा फाहियान एवं ह्वेनसांग के यात्रा-विवरणों से कुशीनगर की विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


कालिंजर उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) बाँदा
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग की सबसे कम आबादी किस जनपद में है?


A) महोबा
B) श्रावस्ती
C) हमीरपुर
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजातियों (ST) का प्रतिशत कितना है?


A) 2.5%
B) 1.5%
C) 0.57%
D) 0.89%

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 5


कजरी लोकगीत किस ऋतु में गाया जाता है?


A) ग्रीष्म
B) बसन्त
C) सर्दी
D) वर्षा

View Answer