Question :

अशोक के आठवें वृहद शिलालेख में किस स्थान का वर्णन है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) फतेहपुर

Answer : A

Description :


कुशीनगर की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित कसिया स्थल से की गयी है। दिव्यवदान, दीघनिकाय, अशोक के आठवें वृहद शिलालेख, कनिष्क के सिक्कों तथा फाहियान एवं ह्वेनसांग के यात्रा-विवरणों से कुशीनगर की विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सी नहर अन्तर्राज्यीय नहर है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) आगरा नहर
D) शारदा नहर

View Answer

Related Questions - 2


‘दूल्हादेव’ की पूजा किस जनजाति के लोग करते हैं?


A) थारू
B) खरवार
C) पहरिया
D) सहरिया

View Answer

Related Questions - 3


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें कांग्रेस को मिली?


A) 142
B) 136
C) 138
D) 134

View Answer

Related Questions - 4


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल बादशाह के काल में चित्रकला अपने चरमोत्कर्ष पर थी?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer