Question :

कालिंजर उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) बाँदा
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) झाँसी

Answer : A

Description :


कालिंजर उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में है। पूर्व मध्य युग में कालिंजर में राजपूतों का शासन था। 1022 ई. में महमूद गजनवी ने कालिंजर को पदाक्रांत किया था। 1202 ई. में ऐबक ने चन्देल शासक परमार्दिदेव को कालिंजर में पराजित किया था। 1545 ई. में कालिंजर के सैन्य आभियान में बारूद विस्फोट से शेरशाह सूरी की मृत्यु हो गई थी।


Related Questions - 1


भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?


A) के.एल.राव
B) दिनशॉ जे. दस्तूर
C) विश्वेश्वरैया
D) वाई.के.अलघ

View Answer

Related Questions - 2


अतरंजीखेड़ा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बलिया
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


सरयू नरह परियोजना से उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग लाभान्वित होता है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


चौधरी चरण सिंह चरखारी पप्प किस जनपद से निकलती है?


A) कन्नौज
B) महोबा
C) झाँसी
D) जालौन

View Answer