Question :

कालिंजर उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) बाँदा
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) झाँसी

Answer : A

Description :


कालिंजर उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में है। पूर्व मध्य युग में कालिंजर में राजपूतों का शासन था। 1022 ई. में महमूद गजनवी ने कालिंजर को पदाक्रांत किया था। 1202 ई. में ऐबक ने चन्देल शासक परमार्दिदेव को कालिंजर में पराजित किया था। 1545 ई. में कालिंजर के सैन्य आभियान में बारूद विस्फोट से शेरशाह सूरी की मृत्यु हो गई थी।


Related Questions - 1


स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ पर की गई?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


कोटव धाम धार्मिक स्थल किस जनपद में है?


A) बारबंकी
B) सुल्तानपुर
C) उन्नाव
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


तात्याँ टोपे को कब फाँसी दे दी गई?


A) 1858
B) 1857
C) 1859
D) 1860

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला जिला कौन सा है?


A) फिरोजाबाद
B) बहराइच
C) बुलंदशहर
D) श्रावस्ती

View Answer