Question :

कालिंजर उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) बाँदा
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) झाँसी

Answer : A

Description :


कालिंजर उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में है। पूर्व मध्य युग में कालिंजर में राजपूतों का शासन था। 1022 ई. में महमूद गजनवी ने कालिंजर को पदाक्रांत किया था। 1202 ई. में ऐबक ने चन्देल शासक परमार्दिदेव को कालिंजर में पराजित किया था। 1545 ई. में कालिंजर के सैन्य आभियान में बारूद विस्फोट से शेरशाह सूरी की मृत्यु हो गई थी।


Related Questions - 1


वर्तमान प्रदेश में कुल कितने मंडी स्थल है?


A) 214
B) 215
C) 216
D) 220

View Answer

Related Questions - 2


महर्षि दधिची का आश्रम कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) नैमिषारण्य
C) काशी
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा जनपद जरदोजी के लिए विश्वविख्यात है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) रामपुर
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?


A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर

View Answer