Question :

तराई क्षेत्र का वह भाग, जहाँ कंकड़, पत्थर और मोटे बालू के निक्षेप मिलते हैं, को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र

Answer : B

Description :


शिवालिक क्रम की पहाड़ियों से जब नदियाँ (गंगा-यमुना) मैदानों में प्रवेश करती हैं? तब शुरुआत के कुछ क्षेत्रों में कंकड़-पत्थर और मोटे बालू का निक्षेप करती है। जिन क्षेत्रों में ये कंकड़-पत्थर और मोटे बालू वाले निक्षेप पाये जाते हैं उन्हें भाँवर क्षेत्र कहते हैं। यह एक पतली पट्टी के रुप में हैं।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 2


भारत की सबसे लम्बी ट्रेन उत्तर प्रदेश के किस जनपद से चलती है?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) इलाहाबाद
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर को सोने से किसने जड़वाया-


A) रणजीत सिंह
B) राजा चेत सिंह
C) राजा प्रभुनारायण
D) दिलीप सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बेलन नदी घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में करायी गयी?


A) एस.आर.राव
B) यज्ञ दत्त शर्मा
C) एम.जी.मजूमदार
D) प्रो.जी.आर.शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के संदर्भ में बनों का उच्चतम प्रतिशत मिलता है?


A) अरुणाचल प्रदेश में
B) नागालैंड में
C) त्रिपुरा में
D) मिजोरम में

View Answer