Question :

तराई क्षेत्र का वह भाग, जहाँ कंकड़, पत्थर और मोटे बालू के निक्षेप मिलते हैं, को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र

Answer : B

Description :


शिवालिक क्रम की पहाड़ियों से जब नदियाँ (गंगा-यमुना) मैदानों में प्रवेश करती हैं? तब शुरुआत के कुछ क्षेत्रों में कंकड़-पत्थर और मोटे बालू का निक्षेप करती है। जिन क्षेत्रों में ये कंकड़-पत्थर और मोटे बालू वाले निक्षेप पाये जाते हैं उन्हें भाँवर क्षेत्र कहते हैं। यह एक पतली पट्टी के रुप में हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जनपद में मानसिक चिकित्सालय स्थापित है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) बरेली
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


RIDF योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1995-96
B) 1996-97
C) 1997-98
D) 1999-2000

View Answer

Related Questions - 3


'ताज महोत्सव' किस महीने में मनाया जाता है?


A) फरवरी
B) अक्टूबर
C) मार्च
D) नवम्बर

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय वर्ष 2010-11 में भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का योगदान था?


A) सर्वाधिक
B) द्वितीय सर्वाधिक
C) तृतीय सर्वाधिक
D) चतुर्थ सर्वाधिक

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या कितनी है?


A) 160
B) 165
C) 170
D) 175

View Answer