Question :
A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र
Answer : B
तराई क्षेत्र का वह भाग, जहाँ कंकड़, पत्थर और मोटे बालू के निक्षेप मिलते हैं, को क्या कहा जाता है?
A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र
Answer : B
Description :
शिवालिक क्रम की पहाड़ियों से जब नदियाँ (गंगा-यमुना) मैदानों में प्रवेश करती हैं? तब शुरुआत के कुछ क्षेत्रों में कंकड़-पत्थर और मोटे बालू का निक्षेप करती है। जिन क्षेत्रों में ये कंकड़-पत्थर और मोटे बालू वाले निक्षेप पाये जाते हैं उन्हें भाँवर क्षेत्र कहते हैं। यह एक पतली पट्टी के रुप में हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
वित्तीय वर्ष 2010-11 में भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का योगदान था?
A) सर्वाधिक
B) द्वितीय सर्वाधिक
C) तृतीय सर्वाधिक
D) चतुर्थ सर्वाधिक
Related Questions - 3
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-।(पारम्परिक कला/शिल्प) | सूची-।।(सम्बद्ध स्थान) |
(A) मिट्टी के बर्तन | I. बरेली |
(B) काष्ठ नक्काशी | II. खुर्जा |
(C) काष्ठ पादुका (खड़ाऊ) | III. पीलीभीत |
(D) जरी | IV. सहारनपुर |
कूट: A B C D
A) IV, III, II, I
B) I, IV, II, III
C) II, I, III, IV
D) II, IV, III, I
Related Questions - 4
Related Questions - 5
वर्ष 2004-05 में उत्तर प्रदेश के कुल कर उपागम में अप्रत्यक्ष करों का योगदान था?
A) 74%
B) 76%
C) 78%
D) 80%