Question :

तराई क्षेत्र का वह भाग, जहाँ कंकड़, पत्थर और मोटे बालू के निक्षेप मिलते हैं, को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र

Answer : B

Description :


शिवालिक क्रम की पहाड़ियों से जब नदियाँ (गंगा-यमुना) मैदानों में प्रवेश करती हैं? तब शुरुआत के कुछ क्षेत्रों में कंकड़-पत्थर और मोटे बालू का निक्षेप करती है। जिन क्षेत्रों में ये कंकड़-पत्थर और मोटे बालू वाले निक्षेप पाये जाते हैं उन्हें भाँवर क्षेत्र कहते हैं। यह एक पतली पट्टी के रुप में हैं।


Related Questions - 1


पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

View Answer

Related Questions - 3


गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन वाला जिला है?


A) मुरादाबाद
B) आगरा
C) खीरी
D) मुजफ्फरनगर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 के रुप में प्रयोग किया जा रहा है?


A) गंगा
B) जमुना
C) ब्रह्मपुत्र
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 5


लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?


A) लखनबाग
B) लौहनगर
C) लक्षमणपुर
D) लाखनगर

View Answer