Question :

सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

Answer : A

Description :


1857 के विद्रोह में झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई, लखनऊ में बेगम हजरत महल, कानपुर में नाना साहब एवं अजीमुल्लाह खाँ तथा फैजाबाद में मौलवी अहमदुल्लाह शाह ने नेतृत्व में किया था।


Related Questions - 1


राज्य का प्रथम एड्स चिकित्सालय किस शहर में स्थापित किया गया?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) आगरा
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 2


अटाला मस्जिद कहाँ अवस्थित है?


A) दिल्ली
B) आगरा
C) हैदराबाद
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश से प्रकाशित प्रथम हिन्दी पत्र कौन सा था?


A) सर्वहित कारक
B) बनारस अखबार
C) उदन्त मार्तण्ड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल बादशाह ने चुनार पर अधिकार कर लिया?


A) बाबर
B) अकबर
C) शेरशाह
D) हुमायूँ

View Answer