Question :

सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

Answer : A

Description :


1857 के विद्रोह में झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई, लखनऊ में बेगम हजरत महल, कानपुर में नाना साहब एवं अजीमुल्लाह खाँ तथा फैजाबाद में मौलवी अहमदुल्लाह शाह ने नेतृत्व में किया था।


Related Questions - 1


नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केन्द्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


सूफीवाद पर आधारित अखबार तौहीद का प्रकाशन कहाँ से हुआ?


A) आगरा
B) मेरठ
C) प्रयाग
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 3


बाँसखेडा किस जनपद में अवस्थित है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) बुलंदशहर
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 4


विंध्यवासिनी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 5


तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?


A) अबुल कलाम
B) मोहम्मद जिन्ना
C) लियाकत अली
D) सर सैय्यद अहमद

View Answer