Question :

तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?


A) अबुल कलाम
B) मोहम्मद जिन्ना
C) लियाकत अली
D) सर सैय्यद अहमद

Answer : D

Description :


सर सैय्यद अहमद खान ने मुसलमानों के बीच एक प्रगतिशील आंदोलन की नींव रखी। 1869 में ब्रिटेन से लौटने के बाद उन्होंने 'तहजीब-उल-अखलाक' नामक पत्रिका के माध्यम से मुस्लिम समाज के मध्य पाश्चात्य ज्ञान-विज्ञान का आंदोलन प्रारम्भ कर दिया।


Related Questions - 1


तराई क्षेत्र का वह भाग, जहाँ कंकड़, पत्थर और मोटे बालू के निक्षेप मिलते हैं, को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 3


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

View Answer

Related Questions - 4


'ख्याल गायकी' को किस घराने ने बुलंदियों पर पहुँचा दिया?


A) रामपुर
B) आगरा
C) बनारस
D) किराना

View Answer

Related Questions - 5


किसने कोइल को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया?


A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) ऐबक
D) अलाउद्दीन

View Answer