Question :

विंध्यवासिनी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

Answer : C

Description :


विंध्यवासिनी देवी का मंदिर मिर्जापुर के विंध्याचल में अवस्थित है। नवरात्रों में यहाँ पर मेले का आयोजन होता है और देश-विदेश से लोग यहाँ दर्शन-पूजन करने आते हैं।


Related Questions - 1


तराई क्षेत्र का वह भाग, जहाँ कंकड़, पत्थर और मोटे बालू के निक्षेप मिलते हैं, को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें उत्तर प्रदेश की किस इमारत में देखने को मिलता है?


A) ताजमहल
B) लाल किला
C) पंचमहल
D) जहाँगीरी महल

View Answer

Related Questions - 3


रंगमण्डल की स्थापना कब की गयो?


A) 1982
B) 1985
C) 1988
D) 1990

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय की निम्नता के कारणों के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) तेजी से बढ़ती जनसंख्या

(b) साहसीपन का अभाव

(c) अपर्याप्त अधोसंरचना की सुविधाएँ

(d) कृषि का आधुनिकीकरण

 

कूटः


A) a, b, d
B) a, b, c
C) b, c, d
D) a, c, d

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer