Question :

उत्तर प्रदेश का यह नाम उसे कब प्राप्त हुआ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1954

Answer : B

Description :


स्वतंत्रता के पश्चात् 12 जनवरी, 1950 को संयुक्त प्रान्त का ना बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया और लखनऊ इसकी राजधानी बना। इस प्रकार यह अपने पूर्व लघुनाम ‘उत्तर प्रदेश’ से जुड़ा रहा।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को मंदिरों और घाटों का शहर कहते हैं?


A) फैजाबाद
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति में शिवलिंग बाँस का होता है?


A) सहरिया
B) खरवार
C) थारु
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल कहाँ है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) आगरा

View Answer