Question :

उत्तर प्रदेश का यह नाम उसे कब प्राप्त हुआ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1954

Answer : B

Description :


स्वतंत्रता के पश्चात् 12 जनवरी, 1950 को संयुक्त प्रान्त का ना बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया और लखनऊ इसकी राजधानी बना। इस प्रकार यह अपने पूर्व लघुनाम ‘उत्तर प्रदेश’ से जुड़ा रहा।


Related Questions - 1


मद्यनिषेद्य लागू करने के लिए संयुक्त प्रांत के किस जिले को चुना गया?


A) इटावा
B) मैनपुरी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


'ढरकहरी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) पूर्वांचल
B) अवध
C) ब्रज
D) रूहेलखंड

View Answer

Related Questions - 3


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 5


शीलघर मृदा परीक्षण संस्थान कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) गोरखपुर

View Answer