Question :

मैत्रेय परियोजना किस जनपद में चलायी जा रही है?


A) कुशीनगर
B) देवरिया
C) सिद्धार्थनगर
D) गौतम बुद्धनगर

Answer : A

Description :


जापान की सहायता से कुशीनगर जनपद में मैत्रेय परियोजना चलायी जा रही है। इस परियोजना के तहत कुशीनगर का विकास एक अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध धर्मस्थल के रूप में किया जा रहा है। इसी परियोजना के तहत यहाँ भगवान बुद्ध की 500 फीट ऊँची मूर्ति स्थापित की जानी है। जो विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति होगी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने बुनकर हथकरघा/सूती वस्त्र उद्योग में लगे हुए हैं?


A) 7.32 लाख
B) 5.64 लाख
C) 6.00 लाख
D) 6.64 लाख

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितम्बर 14, 2011 को निश्चित किए गए नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगे जिनकी मासिक आय होगीः-


A) 5000 तक रु
B) 6000 तक रु
C) 7500 तक रु
D) 10,000 तक रु

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है?


A) बहराइच
B) बागपत
C) बलरामपुर
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 5


लक्ष्मीपति सिंहानिया ह्रदय रोग संस्थान कहाँ है?


A) लखनऊ
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) कानपुर

View Answer