Question :

वह प्राचीन स्थल जहाँ साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?


A) अहिच्छत्र
B) काम्पिल्य
C) हस्तिनापुर
D) नैमिषारण्य

Answer : D

Description :


नैमिषारण्य को अठ्ठासी हजार ऋषियों की तपस्थली माना जाता है। यह तीर्थ सीतापुर शहर से 21 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस प्राचीन स्थल पर साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 2


बीहड़ का निर्माण किन नदियों के किनारों पर हुआ है?

 

(1) गंगा

(2) यमुना

(3) गंडक

(4) चम्बल


A) केवल 1 और 2
B) केवल 3 और 4
C) केवल 2 और 4
D) केवल 1 और 3

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है।


A) गाजीपुर
B) झाँसी
C) कानपुर
D) आजमगढ़

View Answer

Related Questions - 4


किस जनपद में महात्रिकोण की धार्मिक यात्रा की जाती है?


A) जौनपुर
B) मिर्जापुर
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 5


बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?


A) खिलजी
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) रजिया

View Answer