Question :

वह प्राचीन स्थल जहाँ साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?


A) अहिच्छत्र
B) काम्पिल्य
C) हस्तिनापुर
D) नैमिषारण्य

Answer : D

Description :


नैमिषारण्य को अठ्ठासी हजार ऋषियों की तपस्थली माना जाता है। यह तीर्थ सीतापुर शहर से 21 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस प्राचीन स्थल पर साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था।


Related Questions - 1


ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) आगरा
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में अर्थव्यवस्था की निम्न विकास दर का एक कारण नहीं है?


A) आधारिक संरचना की कमी
B) पूंजी निवेश की कमी
C) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
D) बचत की कमी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश को बिजली बेचने के लिए निजी क्षेत्र की पनविजली परियोजनाएँ उत्तराखण्ड में कहाँ स्थापित की गई है?


A) विष्णु प्रयाग
B) श्रीनगर
C) टिहरी
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


'तौहीद' का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) अलीगढ़
B) मेरठ
C) कानपुर
D) आगरा

View Answer