Question :

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?


A) मदनमोहन मालवीय
B) महाराजा विभूति नारायण
C) लार्ड हार्डिंग
D) एनी बेसेंट

Answer : C

Description :


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास 4 फरवरी, 1916 को वसंत पंचमी के दिन तत्कालीन वायसराय लार्ड हार्डिंग द्वारा किया गया था। इसकी स्थापना पंडित मदनमोहन मालवीय द्वारा की गई थी।


Related Questions - 1


सूरत भवन महल किस जनपद में है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) लखनऊ
D) लखीमपुर

View Answer

Related Questions - 2


मछुआ आवास योजना के तहत प्रति आवास कितने रुपये की सहायता दी जाती है?


A) 75,000
B) 10,000
C) 12,000
D) 15,000

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला गंगा के किनारे स्थित नहीं है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) एटा
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-

 

1. नगर का प्रथम नागरिक होता है

2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है

3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है

4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है


A) 1 तथा 2
B) 1, 2, एवं 3
C) 2, 3 एवं 4
D) सभी चारों

View Answer