Question :

इंदिरा गांधी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) आनन्द भवन
B) त्रिमूर्ति भवन
C) साकेत भवन
D) कल्याण भवन

Answer : A

Description :


इंदिरा गाँधी का जन्म वर्ष 1919 ई. इलाहाबाद के आनन्द भवन में हुआ था। वे प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुत्री थीं। बाद में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भी बनी। इन्हें 'आयरन लेडी' के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


कृष्य भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है?


A) सोधर्म
B) गेहूँ
C) आलू
D) क्लोवर

View Answer

Related Questions - 2


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें मुस्लिमों के लिए आरक्षित थीं?


A) 65
B) 70
C) 64
D) 72

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) अमेठी
B) रायबरेली
C) चम्पारन
D) कपूरथला

View Answer

Related Questions - 5


'मेघदूत' श्रृंखला किसने चित्रित को?


A) असित कुमार हल्दार
B) जगन्नाथ मुरलीधर अहिवाशी
C) हरिहर लाल मेढ़
D) रणवीर सिंह विष्ट

View Answer