Question :

भारतीय कला परिषद् किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) बरेली
D) वाराणसी

Answer : D

Description :


कला के संरक्षण हेतु 1920 ई. में वाराणसी में भारतीय कला परिषद् तथा 1950 ई. में भारत कला भवन की स्थापना की गयी। भारत कला भवन चित्रकला का विशाल संग्रहालय है।


Related Questions - 1


जानकी कुण्ड किस जनपद में स्थित है?


A) बाँदा
B) चित्रकूट
C) फैजाबाद
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 2


कबीर दास की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वाराणसी
B) मगहर
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


पत्रकारिता जगत में भारतेन्दु युग की कालावधि है?


A) 1840-1885
B) 1850-1900
C) 1867-1900
D) 1885-1945

View Answer

Related Questions - 5


तालाब निर्माण हेतु बैंक कितने रुपये प्रति हेक्टेयर ऋण देता है?


A) 25,000
B) 50,000
C) 75,000
D) 10,0000

View Answer