Question :

मार्ग विकास नीति 1998 के तहत राष्ट्रीय मार्गो का नवीनीकरण कितने वर्षो बाद किया जाना तय किया गया है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 8 वर्ष

Answer : A

Description :


मार्ग विकास नीति 1998 के अन्तर्गत राष्ट्रीय मार्गो का नवीनीकरण प्रत्येक 3 वर्ष के बाद, राज्य मार्गो का 5 वर्ष बाद, मुख्य जिला मार्गो का प्रत्येक 6 वर्ष बाद तथा अन्य जिला मार्गो एवं ग्रामीण मार्गो का नवीनीकरण प्रत्येक 8 वर्ष बाद किया जाता है।


Related Questions - 1


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में औसत कार्य सहभागिता दर कितनी है?


A) 32.9%
B) 35.4%
C) 33.7%
D) 38.3%

View Answer

Related Questions - 3


सुकमा-डुकमा बाँध किस जनपद में अवस्थित है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) महोबा
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में 'कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना केन्द्र स्थित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) कानपुर में
D) लखनऊ में

View Answer

Related Questions - 5


जोगापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) लखनऊ
B) कौशाम्बी
C) इलाहाबाद
D) श्रावस्ती

View Answer