Question :

पहुँच बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) महोबा
B) झाँसी
C) जालौन
D) कानपुर

Answer : B

Description :


पहुँच बाँध परियोजना को झाँसी जनपद की झाँसी तहसील में पहूँच नदी पर झाँसी-ग्वालियर मार्ग के पास सन् 1907 से 1909 के मध्य सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण कराया गया था। गत 100 वर्षों में उक्त बाँध में सिल्टिंग के कारण इसकी क्षमता अत्यधिक कम हो गयी है।


Related Questions - 1


किसने कथक में ठुमरी गायन का समावेश किया?


A) वाजिद अली शाह
B) बिन्दादीन
C) शम्भू महाराज
D) बिरजू महाराज

View Answer

Related Questions - 2


संस्कृत शिक्षा परिषद् कहाँ है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 3


पत्रकारिता जगत में भारतेन्दु युग की कालावधि है?


A) 1840-1885
B) 1850-1900
C) 1867-1900
D) 1885-1945

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-

 

1. नगर का प्रथम नागरिक होता है

2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है

3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है

4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है


A) 1 तथा 2
B) 1, 2, एवं 3
C) 2, 3 एवं 4
D) सभी चारों

View Answer