डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय कहाँ है?
A) आगरा
B) लखनऊ
C) मरेठ
D) कानपुर
Answer : B
Description :
उत्तर प्रदेश में विधि या कानून की शिक्षा के और अधिक प्रसार के लिए 2006 ई. में डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना लखनऊ में की गई थी।
Related Questions - 1
देवीपाटन राजस्व मंडल में कौन सा जिला शामिल नहीं है?
A) बहराइच
B) गोंडा
C) श्रावस्ती
D) बस्ती
Related Questions - 2
सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(A) गोविन्द साहब | (I) बहराइच |
(B) कैलाश मेला | (II) सहारनपुर |
(C) सैय्यद सालार | (III) आजमगढ़ |
(D) शाकुम्भरी देवी | (IV) आगरा |
कूट: A B C D
A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III
Related Questions - 3
कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-
कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 4
कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।
कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 5
किस नगर पर प्रभुत्व स्थापित करने हेतु त्रिपुट संघर्ष हुआ था?
A) कन्नौज
B) इलाहाबाद
C) अवध
D) वाराणसी