Question :

गुप्त गोदावरी तीर्थ स्थल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) बलरामपुर
B) महोबा
C) चित्रकूट
D) झाँसी

Answer : C

Description :


चित्रकूट नगर से 18 किमी. की दूरी पर स्थित गुप्त गोदावरी स्थित है। यहाँ दो गुफाएँ हैं। एक गुफा चौड़ी और ऊँची है। प्रवेश द्वार संकरा होने के कारण इसमें आसानी से नहीं घुसा जा सकता है, गुफा के अंत में एक छोटा सा तालाब है जिसे गोदावरी नदी कहा जाता है और इसे ही गुप्त गोदावरी कहते हैं।


Related Questions - 1


सैय्यद सालार व मसूद गाजी की दरगाह कहाँ है?


A) सहारनपुर
B) बहराइच
C) बाराबंकी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा जिला दिल्ली की सीमा को स्पर्श करता है?

 

A बागपत

B गाजियाबाद

C गौतमबुद्ध नगर

D अलीगढ़

 

कूट-


A) a, b, c, d
B) a, b, d
C) b, c
D) b, c, d

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 4


पटना पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बुंलदशहर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1970
C) 1971
D) 1975

View Answer