Question :

गुप्त गोदावरी तीर्थ स्थल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) बलरामपुर
B) महोबा
C) चित्रकूट
D) झाँसी

Answer : C

Description :


चित्रकूट नगर से 18 किमी. की दूरी पर स्थित गुप्त गोदावरी स्थित है। यहाँ दो गुफाएँ हैं। एक गुफा चौड़ी और ऊँची है। प्रवेश द्वार संकरा होने के कारण इसमें आसानी से नहीं घुसा जा सकता है, गुफा के अंत में एक छोटा सा तालाब है जिसे गोदावरी नदी कहा जाता है और इसे ही गुप्त गोदावरी कहते हैं।


Related Questions - 1


सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?


A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10

View Answer

Related Questions - 2


‘ऑपरेशन ग्रीन योजना’ उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?


A) 200
B) 2001
C) 2002
D) 2003

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश को कितने भौतिक भागों में विभाजित किया जा सकता है?


A) 4
B) 3
C) 2
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


बुन्देलखंड छत्रसाल संग्रहालय कहाँ है?


A) ललितपुर
B) बाँदा
C) झाँसी
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer