Question :

किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?


A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख

Answer : B

Description :


वर्ष 1953 ई. में अकतग्राम से तीसरी शती.ई. के गोढ़य-वंशी राजा शीलवर्मन् द्वारा किए गए अश्वमेध यज्ञ के चिह्न प्राप्त हुए थे। शीलवर्मन ऐतिहासिक काल के उन थोड़े से राजाओं में से हैं, जिन्हें महान अश्वमेध यज्ञ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।


Related Questions - 1


भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?


A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यों में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?


A) उसका संरक्षण एवं प्रदर्शन
B) उसका प्रदर्शन
C) उसका अभिलेखीकरण
D) उसकी बिक्री

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस व मुस्लिम लीग का मिलन कहाँ हुआ?


A) वाराणसी
B) सूरत
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के कितने विकासखण्ड, गिरते भू-जलस्तर की क्रिटिकल अवस्था में है?


A) 210
B) 215
C) 220
D) 225

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृतित की जा सकती है?


A) 1000 मेगावाट
B) 1200 मेगावाट
C) 1500 मेगावाट
D) 1700 मेगावाट

View Answer