Question :

भारत में शक्ति खण्ड में ऊर्जा स्रोतों के भाग का सही क्रम है?


A) तापीय > जलीय > वायु > आण्विक
B) तापीय > आण्विक > जलीय > वायु
C) जलीय > आण्विक > तापीय > वायु
D) आण्विक > जलीय > वायु > तापीय

Answer : A

Description :


वर्तमान में भारत में ऊर्जा उत्पादन की संस्थापित क्षमता की दृष्टि से प्रश्नगत ऊर्जा स्रोतो का क्रम इस प्रकार है।

 

तापीय (141,713.68 मेगावाट), जलीय (39,416 मेगावाट), वायु/पवन (186,34.90 मेगावाट) तथा आण्विक (4780 मेगावाट)। प्रश्नगत विकल्पों में सही क्रम नहीं प्राप्त हो रहा है।


Related Questions - 1


तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?

 

1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु

2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु

3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु


A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2

View Answer

Related Questions - 2


यूटीलिटी सर्विसेज मानचित्रीकरण के तहत किस जनपद का चयन किया गया है?


A) जालौन
B) ललितपुर
C) महोबा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 3


'ताज महोत्सव' किस महीने में मनाया जाता है?


A) फरवरी
B) अक्टूबर
C) मार्च
D) नवम्बर

View Answer

Related Questions - 4


जैनों के तेईसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मस्थली है?


A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) श्रावस्ती
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य मे सर्वाधिक स्लम आबादी किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) वाराणसी
C) गाजियाबाद
D) लखनऊ

View Answer