Question :

भारत में शक्ति खण्ड में ऊर्जा स्रोतों के भाग का सही क्रम है?


A) तापीय > जलीय > वायु > आण्विक
B) तापीय > आण्विक > जलीय > वायु
C) जलीय > आण्विक > तापीय > वायु
D) आण्विक > जलीय > वायु > तापीय

Answer : A

Description :


वर्तमान में भारत में ऊर्जा उत्पादन की संस्थापित क्षमता की दृष्टि से प्रश्नगत ऊर्जा स्रोतो का क्रम इस प्रकार है।

 

तापीय (141,713.68 मेगावाट), जलीय (39,416 मेगावाट), वायु/पवन (186,34.90 मेगावाट) तथा आण्विक (4780 मेगावाट)। प्रश्नगत विकल्पों में सही क्रम नहीं प्राप्त हो रहा है।


Related Questions - 1


ताजमहल का मुख्य वास्तुकार कौन था?


A) हमीद अहमद
B) उस्ताद ईसा
C) उस्ताद अहमद लाहौरी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरात  ।. प्रथम
 B. महाराष्ट्र  ।।. द्वितीय
 C. उत्तर प्रदेश  ।।।. तृतीय
 D. पश्चिम बंगाल  IV. चतुर्थ

 

कूटः A B C D


A) IV, III, II, I
B) II, I, IV, III
C) III, IV, I, II
D) I, II, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ की स्थापना कब की गयी?


A) 1950
B) 1951
C) 1952
D) 1955

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 5


भीमगाँव किस जनपद में अवस्थित है?


A) बिजनौर
B) बुलंदशहर
C) वाराणसी
D) मैनपुरी

View Answer