Question :

काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर को सोने से किसने जड़वाया-


A) रणजीत सिंह
B) राजा चेत सिंह
C) राजा प्रभुनारायण
D) दिलीप सिंह

Answer : A

Description :


मूल काशी विश्वनाथ मंदिर बहुत छोटा था। 18वीं शताब्दी में इंदौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर ने इसे भव्य रूप प्रदान किया। पंजाब के शासक राजा रणजीत सिंह ने वर्ष 1835 ई. में इस मॉदर के शिखर को सोने से मढ़वाया था।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ था?


A) बैरकपुर
B) मेरठ
C) दिल्ली
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


गुरुतेग बहादुर जी को समर्पित गुरुद्वारा बाग किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) जौनपुर
C) मिर्ज़ापुर
D) उन्नाव

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति के लोग लठभरवा भोज देते हैं?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारंभ किया गया था।

 

कारण (R) : इस योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य था।

 

नीचे दिये गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-


A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।

View Answer