Question :

काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर को सोने से किसने जड़वाया-


A) रणजीत सिंह
B) राजा चेत सिंह
C) राजा प्रभुनारायण
D) दिलीप सिंह

Answer : A

Description :


मूल काशी विश्वनाथ मंदिर बहुत छोटा था। 18वीं शताब्दी में इंदौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर ने इसे भव्य रूप प्रदान किया। पंजाब के शासक राजा रणजीत सिंह ने वर्ष 1835 ई. में इस मॉदर के शिखर को सोने से मढ़वाया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के कितने तीर्थों में मद्यनिषेध लागू है?


A) 20
B) 19
C) 18
D) 25

View Answer

Related Questions - 2


कचनौंदा बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) झाँसी
B) ललितपुर
C) कानपुर
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कितनी मृदा सर्वेक्षण इकाइयाँ है?


A) 10
B) 15
C) 17
D) 20

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान का संबंध मुगल उत्तराधिकार के युद्ध से है?


A) खजुहा
B) इटावा
C) चन्दावर
D) वाराणसी

View Answer