Question :

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने मंडल हैं?


A) 18
B) 17
C) 16
D) 15

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश को प्रशासनिक सुविधा हेतु 18 मंडलों में बाँटा गया है जिसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त करता है। प्रत्येक मंडल मे कुछ जिले होते हैं, मंडलायुक्त को जिलाधिकारियों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, नियोजन तथा विकास कार्यो की देखभाल करनी होती है।


Related Questions - 1


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


जेजाकभुक्ति का कौन सा राजा 1203 में ऐबक से पराजित हो गया था?


A) पुष्यमित्र शुंग
B) परम र्दिदेव
C) धर्मपाल
D) गोपाल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में नगरीय क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?


A) 81.45
B) 78.29
C) 75.14
D) 72.34

View Answer

Related Questions - 5


1 सोलर स्ट्रीट लाईट के लिए कितने वाट का सोलर पैनल लगाया गाजा है?


A) 60 वाट
B) 65 वाट
C) 74 वाट
D) 100 वाट

View Answer