Question :

जानकी कुण्ड किस जनपद में स्थित है?


A) बाँदा
B) चित्रकूट
C) फैजाबाद
D) प्रयाग

Answer : B

Description :


रामघाट से 2 किमी. की दूरी पर मंदाकिनी नदी के किनारे जानकी कुण्ड स्थित है। जनक  पुत्री होने के कारण सीता को जानकी कहा जाता था। माना जाता है कि सीता जी यहाँ पर स्नान करती थी। जानकी कुण्ड के समीप ही रामजानकी रघुवीर मंदिर और संकट मोचन मंदिर है। जानकी कुण्ड चित्रकूट जनपद में स्थित है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है?


A) चौसा
B) दशहरी
C) लंगड़ा
D) सफेदा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने राष्ट्रीय महत्व के दिवसों पर शराब बिक्री बंद होती है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना के अंतर्गत किस कक्षा से किस कक्षा तक की बालिकाओं को शामिल किया जाता है?


A) 6-8
B) 5-8
C) 8-12
D) 10-12

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 5


जेजाकभुक्ति किसका प्राचीन नाम था?


A) बघेलखण्ड का
B) बुंदेलखण्ड का
C) मालवा का
D) विदर्भ का

View Answer