Question :

तात्या टोपे ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहाँ से किया?


A) बरेली
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) झाँसी

Answer : D

Description :


1857 ई. के विद्रोह में बिठूर, झाँसी एवं कालपी आदि स्थानों पर तात्या टोपे अपने अद्वितीय साहस, वीरता से अंग्रेजों को भयभीत कर दिया था। नरवर के राजा मान सिंह के धोखा देने के कारण इन्हें 7 अप्रैल, 1857 ई. को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अप्रैल 1859 ई. में फाँसी पर चढ़ा दिया गया।


Related Questions - 1


सुमित्रानन्दन पंत पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) हिन्दी संस्थान
B) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
C) राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) वाराणसी
C) बलिया
D) देवरिया

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति की वाणी में कर्कशता अधिक होती है?


A) खरवार
B) थारु
C) बुक्सा
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


मछुआ आवास योजना के तहत प्रति आवास कितने रुपये की सहायता दी जाती है?


A) 75,000
B) 10,000
C) 12,000
D) 15,000

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय चम्बल वन्य विहार परियोजना में कितने राज्य शामिल हैं?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer