Question :

हरदुआगंज ताप विद्युत गृह का पुनरोद्धान किसके सहयोग से किया गया?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) फ्रांस

Answer : B

Description :


हरदुआगंज ताप विद्युत गृह की स्थापना 1942 में अलीगढ़ के निकट की गई थी। इसमें 220 मेगावाट क्षमता की यूनिटें स्थापित की गई हैं। इस ताप गृह का पुनरोद्धार 1968 में रुस के सहयोग से किया गया था।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?


A) चंदेल
B) राष्ट्रकूट
C) गुप्त
D) चोल

View Answer

Related Questions - 3


पहरिया जनजाति का निवास स्थान है?


A) सोनभद्र
B) ललितपुर
C) बहराइच
D) पीलीभीत

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम कब से प्रारम्भ किया गया था?


A) 1971-72
B) 1972-73
C) 1973-74
D) 1974-75

View Answer

Related Questions - 5


‘सहयोगी कृषक योजना’ को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के कितने जिलों में चलाया जा रहा है?


A) 5
B) 10
C) 15
D) 20

View Answer