Question :

अमीर खुसरो किसका शिष्य था?


A) निजामुद्दीन
B) बाबा फरीद
C) जियाउद्दीन बरनी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


अमीर खुसरो का जन्म 1253 ई. में कासगंज जिले के पटियाली नामक स्थान में हुआ था। यह निजामुद्दीन औलिया का शिष्य था। इसने खिलजी वंश से लेकर तुगलक वंश तक के शासकों का काल देखा है। इनकी महत्वपूर्ण रचनाएँ - नूहसिपेहर, खिज्र खाँ, तुगलकनामा, खजाइनुल फुतूह इत्यादि हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) कोयला - सोनभद्र
B) बलुआ पत्थर - मिर्जापुर
C) सिलिका बालू - इलाहाबाद
D) यूरेनियम - झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


नरौरा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) फिरोजाबाद
B) बागपत
C) मेरठ
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


अमीर खुसरो का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कानपुर
B) कन्नौज
C) कासगंज
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 5


अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहाँ है?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) बांदा
D) बुलंदशहर

View Answer