Question :

अमीर खुसरो किसका शिष्य था?


A) निजामुद्दीन
B) बाबा फरीद
C) जियाउद्दीन बरनी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


अमीर खुसरो का जन्म 1253 ई. में कासगंज जिले के पटियाली नामक स्थान में हुआ था। यह निजामुद्दीन औलिया का शिष्य था। इसने खिलजी वंश से लेकर तुगलक वंश तक के शासकों का काल देखा है। इनकी महत्वपूर्ण रचनाएँ - नूहसिपेहर, खिज्र खाँ, तुगलकनामा, खजाइनुल फुतूह इत्यादि हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना कब की गयी?


A) 1960
B) 1963
C) 1966
D) 1975

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में ‘निवेस मित्र योजना’ कब से संचालित है?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?


A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत कितना है?


A) 0.9%
B) 0.11%
C) 0.8%
D) 0.6%

View Answer