Question :

क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

Answer : A

Description :


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के प्रथम तीन बड़े राज्य क्रमशः राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र है तथा इसके पश्चात् आंध्र प्रदेश का स्थान था, परंतु आंध्र प्रदेश से तेलंगाना के विभाजन के पश्चात् उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथा स्थान है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बाद जम्मू और कश्मीर पाँचवें पर है एवं आंध्र प्रदेश राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से आठवें स्थान पर है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में चकबन्दी योजना कब से लागू है?


A) 1950
B) 1951
C) 1953
D) 1954

View Answer

Related Questions - 2


प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी देता है?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चंद्रगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से किनके उद्गम स्थल हिमालय मे नहीं हैं?


A) गोमती
B) रामगंगा
C) बेतवा
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान कहाँ स्थापित किया गया?


A) फैजाबाद
B) देवरिया
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer