Question :

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के उत्तर प्रदेश में कुल कितने डिपो हैं?


A) 100
B) 106
C) 110
D) 112

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कुल 20 क्षेत्र हैं जिसका नियंत्रण डी.आर.एम. द्वारा किया जाता है। इन 20 क्षेत्रों के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में कुल 106 डिपो हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


व्यय वित्त समिति का गठन कब किया गया था?


A) 1977
B) 1978
C) 1979
D) 1980

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 5


स्वतंत्रता के पश्चात् उत्तर प्रदेश का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन बना?


A) जी.वी.मावलंकर
B) पुरुषोत्तमदास टंडन
C) जयप्रकाश नारायण
D) शास्त्री जी

View Answer