Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

Answer : B

Description :


सूची-। सूची-।।
 बमरौली  इलाहाबाद
 चकेरी  कानपुर
 हिंडन  गाजियाबाद
 फुर्सतगंज  रायबरेली

Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


पाटेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ है?


A) बलरामपुर
B) बाराबंकी
C) गोंडा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 3


अमीर खुसरो का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कानपुर
B) कन्नौज
C) कासगंज
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 4


मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल विद्यालय की स्थापना किसने की?


A) जिन्ना
B) मुहम्मद इकबाल
C) सर सैय्यद अहमद खान
D) मोहम्मद मोहाजिन

View Answer

Related Questions - 5


'मजदूर' नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) बलिया
B) गोरखपुर
C) कानुपर
D) वाराणसी

View Answer