Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

Answer : B

Description :


सूची-। सूची-।।
 बमरौली  इलाहाबाद
 चकेरी  कानपुर
 हिंडन  गाजियाबाद
 फुर्सतगंज  रायबरेली

Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में शहरी आवास नीति किस वर्ष जारी की गई थी?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा बुद्ध ने किस स्थान पर स्त्रियों को संघ में प्रवेश दिया-


A) संकिसा
B) इटावा
C) वाराणसी
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान का प्राचीन नाम अयाज्सा था?


A) अहिच्छत्र
B) आलमगीरपुर
C) आगरा
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 4


राज्य हिन्दी संस्थान कहाँ है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) आगरा
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer