Question :

2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : B

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में से ग्रामीण और नगरीय जनसंख्या क्रमशः 15,53,17,278 (77.70%) व 4,44,95,063 (22.3%) है। 2011 की जनगणना के अनुसार कुल नगरीय जनसंख्या की दृष्टि से देश में उत्तर प्रदेश (4,44,95,063) का महाराष्ट्र (5,08,18,259) के बाद दूसरा स्थान है।


Related Questions - 1


मैत्रेय परियोजना किस जनपद में चलायी जा रही है?


A) कुशीनगर
B) देवरिया
C) सिद्धार्थनगर
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 2


अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे?


A) सआदत खाँ
B) वाजिद अली शाह
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 3


अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?

 

(a) कुशीनगर

(b) लुम्बिनी

(c) सारनाथ

(d) श्रावस्ती

 

कूट : 


A) a, b, c, d
B) b, c, d, a
C) d, b, c, a
D) d, a, c, b

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृतित की जा सकती है?


A) 1000 मेगावाट
B) 1200 मेगावाट
C) 1500 मेगावाट
D) 1700 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


किसने अवध को एक चीफ कमिश्नर के अधीन रख दिया?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) वेलेजली
C) डलहौजी
D) वेंसिटार्ट

View Answer