Question :

उत्तर प्रदेश में प्रथम खेल गाँव की स्थापना कहाँ की गई?


A) आगरा
B) मेरठ
C) इलाहाबाद
D) लखनऊ

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में प्रतम खेल गाँव की स्थापना आगरा में की गई तथा आगरा शहर के विकास हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘आगरा महायोजना 2021’ भी तैयार की गई है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे?


A) वैशाली
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) राजगृह

View Answer

Related Questions - 5


प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी देता है?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चंद्रगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त

View Answer