Question :

प्रादेशिक औद्योगिक व पूंजी निवेश निगम की स्थापना कहाँ की गयी?


A) मेरठ
B) गाजियाबाद
C) नोएडा
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


प्रादेशिक औद्योगिक एवं पूंजी निवेश निगम की स्थापना 1972 ई. में लखनऊ में की गई। निगम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के औद्योगिक विकास हेतु एक औद्योगिक विकास बैंक की भूमिका निभाते हुए वृहत एवं मध्यम उद्योगों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराना एवं संयुक्त क्षेत्र तथा सहायतित क्षेत्र में वृहद इकाइयों को स्थापित करने में सहायता प्रदान करना है। निगम की वर्तमान अंश पूंजी 150 रु करोड़ एवं चुकता अंश पूंजी 135.57 करोड़ रुपये हैं।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 2


लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग विकास नीति कब जारी की गई?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना कहाँ की गयी?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) मेरठ
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में राज्य सरकार के कितने एलोपैथी मेडिकल कॉलेज हैं?


A) 6
B) 8
C) 12
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक (लम्बाई में) नहरें किस जिले में है?


A) प्रतापगढ़
B) अमरोहा
C) इलाहाबाद
D) रायबरेली

View Answer