प्रादेशिक औद्योगिक व पूंजी निवेश निगम की स्थापना कहाँ की गयी?
A) मेरठ
B) गाजियाबाद
C) नोएडा
D) लखनऊ
Answer : D
Description :
प्रादेशिक औद्योगिक एवं पूंजी निवेश निगम की स्थापना 1972 ई. में लखनऊ में की गई। निगम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के औद्योगिक विकास हेतु एक औद्योगिक विकास बैंक की भूमिका निभाते हुए वृहत एवं मध्यम उद्योगों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराना एवं संयुक्त क्षेत्र तथा सहायतित क्षेत्र में वृहद इकाइयों को स्थापित करने में सहायता प्रदान करना है। निगम की वर्तमान अंश पूंजी 150 रु करोड़ एवं चुकता अंश पूंजी 135.57 करोड़ रुपये हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।
कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।
कूट :
A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में किस पंचवर्षीय योजना में कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई?
A) 9वीं
B) 10वीं
C) 11वीं
D) 12वीं
Related Questions - 4
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब किया प्रारंभ की गई?
A) 2000 ई.
B) 2004 ई.
C) 2011 ई.
D) 2012 ई.
Related Questions - 5
लखनऊ के बड़े इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?
A) सफदरजंग
B) आसफउद्दौला
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला