Question :

उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना कहाँ की गयी?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) मेरठ
D) गाजियाबाद

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम (UPPC) – नई लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना व वर्तमान ईकाइयों के विस्तार एवं विकास के लिए, मध्यम एवं दीर्घकालीन ऋण देने हेतु इस निगम की स्थापना 1 नवम्बर, 1954 ई. को कानपुर में की गयी। वर्तमान में निगम के कुल 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। जिनमें 17 उत्तर प्रदेश में है।


Related Questions - 1


बुन्देलखंड छत्रसाल संग्रहालय कहाँ है?


A) ललितपुर
B) बाँदा
C) झाँसी
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 2


बाँसखेडा किस जनपद में अवस्थित है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) बुलंदशहर
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 3


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


गैवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है?


A) गंगा में
B) गोदावरी में
C) कृष्णा में
D) कावेरी में

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer