Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


सही सुमेलन इस प्रकार है-

 

(औद्योगिक संस्थान) (नगर)
 इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  रायबरेली
 ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  झाँसी
 कृत्रिम अंग निर्माण निगम  कानपुर
 उर्वरक कारखाना  फूलपुर

Related Questions - 1


बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?


A) थारु
B) सहरिया
C) पहरिया
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 2


विंध्याचल पर्वतमाला का निर्माण किस काल में हुआ?


A) प्री कैम्ब्रियन
B) कैम्ब्रियन
C) सिल्यूरियन
D) कार्बोनीफेरस

View Answer

Related Questions - 3


किस मृदा मे पोटाश एवं चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?


A) काली मृदा
B) लैटेराइट मृदा
C) जलोढ़ मृदा
D) लाल मृदा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किन जिले में एस्बेस्टस पाया जाता है?


A) इलाहाबाद
B) गोरखपुर
C) मिर्जापुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या किस देश से अधिक है?

 

(a) बांग्लादेश
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) पाकिस्तान

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) a, c तथा d

View Answer