Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


सही सुमेलन इस प्रकार है-

 

(औद्योगिक संस्थान) (नगर)
 इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  रायबरेली
 ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  झाँसी
 कृत्रिम अंग निर्माण निगम  कानपुर
 उर्वरक कारखाना  फूलपुर

Related Questions - 1


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें कांग्रेस को मिली?


A) 142
B) 136
C) 138
D) 134

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश उद्योग बंधु का उद्देश्य है?


A) उत्तर प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहित करना
B) औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना
C) व्यावसायिक प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करना
D) उद्योगों के लिए ऋण प्रदान करना

View Answer

Related Questions - 3


अयोध्या का शिलालेख किस वंश के शासकों ने लिखवाया था?


A) हर्यक वंश
B) मौर्य वंश
C) शुंग वंश
D) कण्व वंश

View Answer

Related Questions - 4


तत्व बोधिनी नामक पत्रिका का सम्पादन प्रदेश के किस जनपद से हुआ?


A) बरेली
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 5


‘पारसनाथ का किला’ किस जिले में है?


A) इटावा
B) बिजनौर
C) पीलीभीत
D) मेरठ

View Answer