Question :

उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

Answer : D

Description :


नकदी फसलों में गन्ना तथा आलू उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। कुल खाद्यान्न उत्पादन के साथ-साथ गेहूँ, जौ तथा अफीम के उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश का देश में पहला स्थान है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से सम्बंधित है?

 

(a) बेगम अख्तर

(b) मोती बाई

(c) रसूलनबाई

(d) सिद्धेश्वरी देवी

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:-


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) b, c, तथा d

View Answer

Related Questions - 2


ऋषभदेव की पुत्री का उत्कीर्णित लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) मेरठ
B) देवगढ़
C) वाराणसी
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 3


जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) अयोध्या
B) कालपी
C) काशी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय वन नीति में भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है?


A) चौथाई
B) आधा
C) पाँचवें
D) एक-तिहाई

View Answer

Related Questions - 5


देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

 

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ


A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b

View Answer