Question :

निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) आल्हा-बुंदेलखंड
B) बिरहा-पूर्वांचल
C) चैती-रूहेलखंड
D) कजरी-अवध

Answer : D

Description :


आल्हा बुंदेलखंड क्षेत्र में गायी जाने वाली वीर रस की कविताएँ है। बिरहा पूर्वांचल क्षेत्र का सर्वप्रमुख लोकगायन है। चैती लोकगायन परम्परा रूहेलखंड की है जबकि कजरी अवध क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूर्वांचल व बिहार में गाया जाने वाला लोकगीत है।


Related Questions - 1


भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) सारनाथ
B) कुशीनगर
C) सिद्धार्थ नगर
D) गौतमबुद्ध नगर

View Answer

Related Questions - 2


नाना साहब का वास्तविक नाम क्या था?


A) धोंधु पंत
B) महेश दास
C) बाजीराव
D) बालाजी विश्वनाथ

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति में घर जमाई की व्यवस्था बढ़ रही है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) बैगा
D) खरवार

View Answer

Related Questions - 4


पटना पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बुंलदशहर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer