Question :

निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) आल्हा-बुंदेलखंड
B) बिरहा-पूर्वांचल
C) चैती-रूहेलखंड
D) कजरी-अवध

Answer : D

Description :


आल्हा बुंदेलखंड क्षेत्र में गायी जाने वाली वीर रस की कविताएँ है। बिरहा पूर्वांचल क्षेत्र का सर्वप्रमुख लोकगायन है। चैती लोकगायन परम्परा रूहेलखंड की है जबकि कजरी अवध क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूर्वांचल व बिहार में गाया जाने वाला लोकगीत है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


किस जनजाति में हिन्दुओं जैसा वर्ण विभाजन है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 4


नगर निगमों में नगर प्रमुख को क्या कहा जाता है?


A) नगर मंत्री
B) नगर आयुक्त
C) महापौर
D) नगर पति

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?


A) 2
B) 3
C) 2A
D) 7

View Answer