Question :

मगहर किस जनपद में अवस्थित है?


A) संत रविदास नगर
B) संत कबीर नगर
C) काशी
D) मिर्जापुर

Answer : B

Description :


संत कबीरनगर जिले में स्थित मगहर संत कबीर का महाप्रयाण स्थल है, जो हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यह कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल है। ध्यातव्य है कि यहाँ पर कबीरदास की समाधि के करीब ही उनके पुत्र कमाल की भी समाधि है।


Related Questions - 1


किस नगर पर प्रभुत्व स्थापित करने हेतु त्रिपुट संघर्ष हुआ था?


A) कन्नौज
B) इलाहाबाद
C) अवध
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को कुशभवनपुर कहा जाता था?


A) सुल्तानपुर
B) फैजाबाद
C) उन्नाव
D) रायबरेली

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


सहारनपुर घराने के संस्थापक कौन थे?


A) मोहम्मद जमा
B) बंदे अली खाँ
C) बहराम खाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में हिन्दुओं जैसा वर्ण विभाजन है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer