Question :

मगहर किस जनपद में अवस्थित है?


A) संत रविदास नगर
B) संत कबीर नगर
C) काशी
D) मिर्जापुर

Answer : B

Description :


संत कबीरनगर जिले में स्थित मगहर संत कबीर का महाप्रयाण स्थल है, जो हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यह कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल है। ध्यातव्य है कि यहाँ पर कबीरदास की समाधि के करीब ही उनके पुत्र कमाल की भी समाधि है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने इन लैण्ड कंटेनर डिपो है?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


अवध को जब ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया तब अवध में कितने जिले थे?


A) 10
B) 12
C) 14
D) 16

View Answer

Related Questions - 5


भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?


A) के.एल.राव
B) दिनशॉ जे. दस्तूर
C) विश्वेश्वरैया
D) वाई.के.अलघ

View Answer