Question :
A) संत रविदास नगर
B) संत कबीर नगर
C) काशी
D) मिर्जापुर
Answer : B
मगहर किस जनपद में अवस्थित है?
A) संत रविदास नगर
B) संत कबीर नगर
C) काशी
D) मिर्जापुर
Answer : B
Description :
संत कबीरनगर जिले में स्थित मगहर संत कबीर का महाप्रयाण स्थल है, जो हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यह कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल है। ध्यातव्य है कि यहाँ पर कबीरदास की समाधि के करीब ही उनके पुत्र कमाल की भी समाधि है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-
| महाजनपद | वर्तमान स्थान |
| (A) वत्स | (I) अयोध्या के आस-पास |
| (B) कोशल | (II) इलाहाबाद के आस-पास |
| (C) पांचाल | (III) कुशीनगर के आस-पास |
| (D) मल्ल | (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास |
कूट : A B C D
A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I
Related Questions - 3
स्फटिक शिला उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?
A) चित्रकूट
B) बाँदा
C) फैजाबाद
D) वाराणसी
Related Questions - 4
राज्य में इको पर्यटन हेतु किस विभाग को अधिकृत किया गया है?
A) पर्यावरण विभाग
B) पर्यटन विभाग
C) शहरी विकास विभाग
D) वन विभाग
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश के किस जनपद को सरयू नहर परियोजना से लाभ नहीं होता-
A) जौनपुर
B) बस्ती
C) बहराइच
D) गोंडा