राज्य में इको पर्यटन हेतु किस विभाग को अधिकृत किया गया है?
A) पर्यावरण विभाग
B) पर्यटन विभाग
C) शहरी विकास विभाग
D) वन विभाग
Answer : D
Description :
सन् 2013 से राज्य में वन विभाग को इको पर्यटन हेतु अधिकृत किया गया है। अब इको-पर्यटन हेतु वन विभाग द्वारा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (खीरी), राष्ट्रीय चम्बल वन्य जीव विहार (आगरा- इटावा), सोहेलवा वन्य जीव विहार (बलरामपुर), कतरनियाघाट वन्य जीव विहार (बहराइच), लाख बेहोशी पक्षी विहार (कन्नौज), नवाबगंज पक्षी विहार (उन्नाव) इत्यादि का पर्यटन के अनुरूप विकास किया जा रहा है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला है?
A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) सोनभद्र
D) खीरी लखीमपुर
Related Questions - 4
Related Questions - 5
जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d) नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है
सही उत्तर का चयन करें-
कूटः
A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d