Question :

राज्य में इको पर्यटन हेतु किस विभाग को अधिकृत किया गया है?


A) पर्यावरण विभाग
B) पर्यटन विभाग
C) शहरी विकास विभाग
D) वन विभाग

Answer : D

Description :


सन् 2013 से राज्य में वन विभाग को इको पर्यटन हेतु अधिकृत किया गया है। अब इको-पर्यटन हेतु वन विभाग द्वारा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (खीरी), राष्ट्रीय चम्बल वन्य जीव विहार (आगरा- इटावा), सोहेलवा वन्य जीव विहार (बलरामपुर), कतरनियाघाट वन्य जीव विहार (बहराइच), लाख बेहोशी पक्षी विहार (कन्नौज), नवाबगंज पक्षी विहार (उन्नाव) इत्यादि का पर्यटन के अनुरूप विकास किया जा रहा है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या कितनी है?


A) 160
B) 165
C) 170
D) 175

View Answer

Related Questions - 2


कम्प्यूटर शिक्षा योजना में केन्द्र व राज्य सरकार का व्यय अनुपात है?


A) 50 : 50
B) 65 : 35
C) 75 : 25
D) 90 : 10

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


आयग्रह उत्तर प्रदेश के किस शहर का प्राचीन नाम था?


A) बुलंदशहर
B) आगरा
C) उज्जैन
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 5


U.P.S.R.L.M. ने कब तक गरीबी को अत्यंत कम करने का लक्ष्य रखा है?


A) 2022-23
B) 2020-21
C) 2024-25
D) 2025-26

View Answer