Question :

रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है?


A) हथकरघा उद्योग
B) सूती वस्त्र उद्योग
C) चीनी उद्योग
D) सीमेंट उद्योग

Answer : A

Description :


इंडिया ब्रांड अक्विटी फंड 2007 के अनुसार हथकरघा उद्योग उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाला उद्योग है। यहाँ का हथकरघा उद्योग कृषि के बाद रोजगार उपलब्ध कराने वाला दूसरा बड़ा क्षेत्र है। देश के कुल हथकरघा उद्यमियों में एक चौथाई यहीं पाये जाते हैं। प्रदेश में हथकरघा सूती वस्त्र के प्रसिद्ध केन्द्र मेरठ, देवबंद, धामपुर, सिकंदराबाद, टांडा, गोरखपुर, बाराबंकी, इटावा, अमरोहा, मऊ, मुबारकपुर एवं वाराणसी आदि है।


Related Questions - 1


'एका' नामक किसान आन्दोलन का केन्द्र था?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 2


अनपरा ‘डी’ परियोजना का निर्माण किस देश के सहयोग से हो रहा है?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) अमेरीका

View Answer

Related Questions - 3


नार्थ वेस्ट प्राविन्स का नाम कब बदलकर युनाइटेड प्राविन्स आफ आगरा एंड अवध कर दिया-


A) 1902
B) 1905
C) 1908
D) 1909

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?


A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380

View Answer