Question :

घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

Answer : C

Description :


घोषिताराम विहार कौशाम्बी जनपद में है। जिसका निर्माण घोषित नामक श्रेष्ठि ने करवाया था इनके अवशेष कौशाम्बी में विद्यमान है। इसके अलावा राजा उद्यन के किले का अवशेष, दिगम्बर जैन मंदिर आदि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं। छठे जैन तीर्थंकर पद्मप्रभु का जन्म यहीं हुआ था। प्रसिद्ध जैन तीर्थ प्रभासगिरि यहाँ से 10 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहीं पर महावीर स्वामी को माता शक्ति ने दीक्षा दी थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश से प्रारंभ होने वाला सबसे लम्बा राजमार्ग है?


A) NH-11
B) NH-3
C) NH-3
D) NH-7

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा जिला दिल्ली की सीमा को स्पर्श करता है?

 

A बागपत

B गाजियाबाद

C गौतमबुद्ध नगर

D अलीगढ़

 

कूट-


A) a, b, c, d
B) a, b, d
C) b, c
D) b, c, d

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


जियाउद्दीन बरनी किस जनपद का निवासी था?


A) वाराणसी
B) बुलंदशहर
C) आगरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?


A) देवा-बाराबंकी
B) आल्हा-महोबा
C) कर्मा-मथुरा
D) कजरी-मिर्जापुर

View Answer