घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?
A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर
Answer : C
Description :
घोषिताराम विहार कौशाम्बी जनपद में है। जिसका निर्माण घोषित नामक श्रेष्ठि ने करवाया था इनके अवशेष कौशाम्बी में विद्यमान है। इसके अलावा राजा उद्यन के किले का अवशेष, दिगम्बर जैन मंदिर आदि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं। छठे जैन तीर्थंकर पद्मप्रभु का जन्म यहीं हुआ था। प्रसिद्ध जैन तीर्थ प्रभासगिरि यहाँ से 10 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहीं पर महावीर स्वामी को माता शक्ति ने दीक्षा दी थी।
Related Questions - 1
गौतम बुद्ध का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?
A) गौतमबुद्ध नगर
B) सारनाथ
C) सिद्धार्थ नगर
D) कुशीनगर
Related Questions - 2
आगरा में राधास्वामी सत्संग की स्थापना किसने की?
A) पं. मालवीय
B) शिवदयाल साहब
C) स्वामी श्रद्धानंद
D) स्वामी सहजानंद
Related Questions - 3
'दीप-नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
A) बुंदेलखंड
B) ब्रज
C) अवध
D) पूर्वांचल
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।
कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।