Question :

घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

Answer : C

Description :


घोषिताराम विहार कौशाम्बी जनपद में है। जिसका निर्माण घोषित नामक श्रेष्ठि ने करवाया था इनके अवशेष कौशाम्बी में विद्यमान है। इसके अलावा राजा उद्यन के किले का अवशेष, दिगम्बर जैन मंदिर आदि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं। छठे जैन तीर्थंकर पद्मप्रभु का जन्म यहीं हुआ था। प्रसिद्ध जैन तीर्थ प्रभासगिरि यहाँ से 10 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहीं पर महावीर स्वामी को माता शक्ति ने दीक्षा दी थी।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 2


मान्यवर कांशीराम जी ग्रीन (इको) गार्डन कहाँ है?


A) दिल्ली
B) लखनऊ
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में अर्थव्यवस्था की निम्न विकास दर का एक कारण नहीं है?


A) आधारिक संरचना की कमी
B) पूंजी निवेश की कमी
C) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
D) बचत की कमी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) आल्हा-बुंदेलखंड
B) बिरहा-पूर्वांचल
C) चैती-रूहेलखंड
D) कजरी-अवध

View Answer

Related Questions - 5


बौद्ध संग्रहालय उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer