Question :

घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

Answer : C

Description :


घोषिताराम विहार कौशाम्बी जनपद में है। जिसका निर्माण घोषित नामक श्रेष्ठि ने करवाया था इनके अवशेष कौशाम्बी में विद्यमान है। इसके अलावा राजा उद्यन के किले का अवशेष, दिगम्बर जैन मंदिर आदि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं। छठे जैन तीर्थंकर पद्मप्रभु का जन्म यहीं हुआ था। प्रसिद्ध जैन तीर्थ प्रभासगिरि यहाँ से 10 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहीं पर महावीर स्वामी को माता शक्ति ने दीक्षा दी थी।


Related Questions - 1


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 2


चुनार का किला किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) मिर्ज़ापुर
C) चंदौली
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


'बड़ा ख्याल शैली' का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) वाजिद अलीशाह
B) हुसैन शर्की
C) आसफउद्दौला
D) इब्राहिम शाह शर्की

View Answer

Related Questions - 4


महिला समूहों से बैंकों को जोड़ने का कार्यक्रम प्रथम चरण में कितने विकास खण्डों में प्रारंभ किया गया?


A) 16
B) 18
C) 20
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के तीन अधिकतम जनसंख्या वाले नगरों का सही क्रम क्या है?


A) लखनऊ, कानपुर, गजियाबाद
B) लखनऊ, आगरा, कानपुर
C) कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद
D) कानपुर, वाराणसी, आगरा

View Answer