Question :
A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर
Answer : C
घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?
A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर
Answer : C
Description :
घोषिताराम विहार कौशाम्बी जनपद में है। जिसका निर्माण घोषित नामक श्रेष्ठि ने करवाया था इनके अवशेष कौशाम्बी में विद्यमान है। इसके अलावा राजा उद्यन के किले का अवशेष, दिगम्बर जैन मंदिर आदि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं। छठे जैन तीर्थंकर पद्मप्रभु का जन्म यहीं हुआ था। प्रसिद्ध जैन तीर्थ प्रभासगिरि यहाँ से 10 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहीं पर महावीर स्वामी को माता शक्ति ने दीक्षा दी थी।