चम्बल नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
D) उत्तराखण्ड
Answer : B
Description :
चम्बल नदी का उद्गम मध्यप्रदेश में इंदौर के पास महु के निकट स्थित जनापाव पहाड़ी से हुआ है। राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा से होते हुए यह नदी आगरा एवं इटावा की सीमा पर बहते हुए औरैय्या के मुरादगंज के पास इटावा से लगभग 40 किमी. दूर यमुना में मिल जाती है। काली सिंध, सिप्ता, पार्वती और बनास आदि इसकी सहायक नदियाँ है। यह वर्षा ऋतु में आकस्मिक बाढ़ों से काफी जन-धन की हानि करती है तथा काफी गहरी अवनालिकाओं का निर्माण करती है जो कि चम्बल के बीहड़ों के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी कुल लम्बाई 1050 किमी. है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किसका संबंध इलाहाबाद से नहीं है?
A) जानकी बाई
B) हरिप्रसाद चौरसिया
C) कृष्णा देवी
D) बागेश्वरी देवी
Related Questions - 2
आयग्रह उत्तर प्रदेश के किस शहर का प्राचीन नाम था?
A) बुलंदशहर
B) आगरा
C) उज्जैन
D) अलीगढ़
Related Questions - 3
जौनपुर नगर किसकी स्मृति में स्थापित किया गया था?
A) गियासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोजशाह
D) अकबर
Related Questions - 4
राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?
A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 5
केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की 10 नयी जनजातियों को कब सूचीबद्ध किया गया?
A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004