चम्बल नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
D) उत्तराखण्ड
Answer : B
Description :
चम्बल नदी का उद्गम मध्यप्रदेश में इंदौर के पास महु के निकट स्थित जनापाव पहाड़ी से हुआ है। राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा से होते हुए यह नदी आगरा एवं इटावा की सीमा पर बहते हुए औरैय्या के मुरादगंज के पास इटावा से लगभग 40 किमी. दूर यमुना में मिल जाती है। काली सिंध, सिप्ता, पार्वती और बनास आदि इसकी सहायक नदियाँ है। यह वर्षा ऋतु में आकस्मिक बाढ़ों से काफी जन-धन की हानि करती है तथा काफी गहरी अवनालिकाओं का निर्माण करती है जो कि चम्बल के बीहड़ों के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी कुल लम्बाई 1050 किमी. है।
Related Questions - 1
समुद्रगुप्त के सामरिक विजयों का वर्णन करने वाला प्रशस्तिकाव्य कहाँ अवस्थित है?
A) काशी
B) प्रयाग
C) अवध
D) आगरा
Related Questions - 2
निम्न में से कौन सी नहर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है?
A) मध्य गंगा नहर
B) शारदा नहर
C) टिहरी परियोजना
D) केन नहर
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश का उर्दू का पहला अखबार कौन सा था?
A) सदरूल अखबार
B) आबेहयात्
C) प्रजाहित
D) सोल्डर्स गजट
Related Questions - 5
‘ऑपरेशन ग्रीन योजना’ उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?
A) 200
B) 2001
C) 2002
D) 2003