Question :

उत्तर प्रदेश में पंचायतों की स्थापना कब से प्रारंभ हो गई?


A) 1945
B) 1946
C) 1947
D) 1950

Answer : C

Description :


स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत (उत्तर प्रदेश) में पंचायतों के लिए उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1974 पास किया गया और 15 अगस्त, 1947 से पंचायतों की स्थापना शुरु हो गयी। 1955 में पंचायतों के दूसरे चुनाव के बाद पंचायत अदालतों का नाम न्याय पंचायत कर दिया गया।


Related Questions - 1


हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन का मुख्यालय कहाँ था?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) दिल्ली
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


प्रयाग का नाम इलाहाबाद किसने रखा?


A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 4


मध्यपाषाण कालीन पुरास्थल चौपानीमाण्डो किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) आजमगढ़
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल बादशाह के समय चित्रकारों को संरक्षण मिलना बंद हो गया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer