Question :

उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा क्या है?


A) उर्दू
B) हिन्दी
C) भोजपुरी
D) अंग्रेजी

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश शासन के सभी कार्य हिन्दी भाषा एवं देवनागरी लिपि में किये जाते हैं अक्टूबर 1947 ई. में देवनागरी लिपि मे लिखित हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया है। उर्दू को 1989 ई. से राज्य की द्वितीय भाषा के रुप में मान्यता प्राप्त है।


Related Questions - 1


‘करमा’ लोक नृत्य किस जनजाति का है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 2


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 3


घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 4


बच्चों के बाल-दर्पण मासिक पत्र का सम्पादन कहाँ से हुआ था?


A) झाँसी
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


रेल सुरक्षा आयोग का मुख्यालय कहाँ है?


A) दिल्ली
B) झाँसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer