Question :

निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से सम्बंधित है?

 

(a) बेगम अख्तर

(b) मोती बाई

(c) रसूलनबाई

(d) सिद्धेश्वरी देवी

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:-


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) b, c, तथा d

Answer : D

Description :


रसूलन बाई, मोती बाई एवं सिद्धेश्वरी देवी बनारस घराने से संबंधित है जबकि बेगम अख्तर पटियाला घराना से संबंध रखती हैं। बनारस घराने के गायक ख्याल के साथ ही ठुमरी-ठप्पा, कजरी-चैती, भजन-गजल और ध्रुपद-धमार के गायन में पारंगत रहे है।


Related Questions - 1


अगस्त 1928 में सर्वदलीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह सूरी की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?


A) कन्नौज
B) कालिंजर
C) बदायूँ
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 3


1857 की क्रांति के दौरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित कर दिया गया?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) तात्याँ टोपे
D) नाना साहब

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह में किसे पकड़ने हेतु अंग्रेजों ने एक लाख का इनाम रखा?


A) तात्या टोपे
B) चन्द्रशेखर
C) नाना साहब
D) कुंवर सिंह

View Answer

Related Questions - 5


करीमगंज का किला किस जनपद में स्थित है?


A) मैनपुरी
B) अलीगढ़
C) सहारनपुर
D) आगरा

View Answer