Question :

निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से सम्बंधित है?

 

(a) बेगम अख्तर

(b) मोती बाई

(c) रसूलनबाई

(d) सिद्धेश्वरी देवी

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:-


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) b, c, तथा d

Answer : D

Description :


रसूलन बाई, मोती बाई एवं सिद्धेश्वरी देवी बनारस घराने से संबंधित है जबकि बेगम अख्तर पटियाला घराना से संबंध रखती हैं। बनारस घराने के गायक ख्याल के साथ ही ठुमरी-ठप्पा, कजरी-चैती, भजन-गजल और ध्रुपद-धमार के गायन में पारंगत रहे है।


Related Questions - 1


जानकी कुण्ड किस जनपद में स्थित है?


A) बाँदा
B) चित्रकूट
C) फैजाबाद
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 2


ध्रुवपद-धमार गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) स्वामी हरिदास
D) बैजू वावरा

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गौतम बुद्धनगर  i. अमरोहा
 B. ज्योतिबाफुले नगर  ii. खलीलाबाद
 C. संत कबीरनगर iii. नौगढ़
 D. सिद्धार्थ नगर iv. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) i iii ii iv
B) ii i iv iii
C) iv ii iii i
D) iv i ii iii

View Answer

Related Questions - 4


जनेश्वर मिश्र राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू है?


A) 2012-13
B) 2010-11
C) 2009-10
D) 2008-09

View Answer

Related Questions - 5


तुलसीदास जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) चित्रकूट
B) कौशाम्बी
C) फैजाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer