Question :

निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से सम्बंधित है?

 

(a) बेगम अख्तर

(b) मोती बाई

(c) रसूलनबाई

(d) सिद्धेश्वरी देवी

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:-


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) b, c, तथा d

Answer : D

Description :


रसूलन बाई, मोती बाई एवं सिद्धेश्वरी देवी बनारस घराने से संबंधित है जबकि बेगम अख्तर पटियाला घराना से संबंध रखती हैं। बनारस घराने के गायक ख्याल के साथ ही ठुमरी-ठप्पा, कजरी-चैती, भजन-गजल और ध्रुपद-धमार के गायन में पारंगत रहे है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 3


जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?


A) 1928
B) 1929
C) 1930
D) 1931

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-घाघरा दोआब
C) यमुना-गंड़क क्षेत्र
D) जम्बल का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


गढ़मुक्तेश्वर का मेला किस जनपद में लगता है?


A) मुरादाबाद
B) अमरोहा
C) हापुड़
D) बरेली

View Answer