Question :

अलीगढ़ आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?


A) 1869
B) 1868
C) 1867
D) 1866

Answer : A

Description :


सर सैय्यद अहमद खान ने मुसलमानों के बीच एक प्रगतिशील आंदोलन की नींव रखी। 1869 में ब्रिटेन से लौटने के बाद उन्होंने 'तहजीब-उल-अखलाक' नामक पत्रिका के माध्यम से मुस्लिम समाज के मध्य पाश्चात्य ज्ञान-विज्ञान का आंदोलन प्रारम्भ कर दिया। 1875 में उन्होंने अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लों ओरिएंटल विद्यालय की स्थापना की जो बाद में अलीगढ़ विश्वविद्यालय बन गया।


Related Questions - 1


'आज' नामक दैनिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) झाँसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार कितने प्रतिशत स्लम आबादी राज्य में निवास करती है?


A) 12%
B) 9.5%
C) 10%
D) 11.5%

View Answer

Related Questions - 3


तत्वबोधिनी का सम्पादक कौन था?


A) गुलाब शंकर
B) हरिश्चन्द्र
C) मुंशी लाल
D) जुगल किशोर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 5


संकिसा वर्तमान में किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) जालौन
C) इटावा
D) फर्रुखाबाद

View Answer