Question :

सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


बौद्ध ग्रंथ अंगुत्तर निकाय में वर्णित षोडश महाजनपदों में से 'मल्ल' एक महाजनपद था, यह एक संघ राज्य था, जिसमें पावा (पडरौना) तथा कुशीनारा (कसपा) के मल्लों की शाखाएं सम्मिलित थीं। महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण कुशीनगर में प्राप्त हुआ। अतः दोनों कथन सही हैं, किंतु कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।


Related Questions - 1


1920 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रांतीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?


A) बरेली
B) मथुरा
C) मुरादाबाद
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 से नहीं जुड़ा है?


A) आगरा
B) भोपाल
C) धुले
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में किस योजना का उद्देश्य ‘निर्धनता उन्मूलन तथा आधुनिकीकरण’ था?


A) 5वीं
B) 6वीं
C) 7वीं
D) 8वीं

View Answer

Related Questions - 4


उरई किस जनपद का प्रशासनिक मुख्यालय है?


A) कानपुर
B) जालौन
C) महोबा
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा जिला दिल्ली की सीमा को स्पर्श करता है?

 

A बागपत

B गाजियाबाद

C गौतमबुद्ध नगर

D अलीगढ़

 

कूट-


A) a, b, c, d
B) a, b, d
C) b, c
D) b, c, d

View Answer