Question :

सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


बौद्ध ग्रंथ अंगुत्तर निकाय में वर्णित षोडश महाजनपदों में से 'मल्ल' एक महाजनपद था, यह एक संघ राज्य था, जिसमें पावा (पडरौना) तथा कुशीनारा (कसपा) के मल्लों की शाखाएं सम्मिलित थीं। महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण कुशीनगर में प्राप्त हुआ। अतः दोनों कथन सही हैं, किंतु कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।


Related Questions - 1


जौनपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) गोमती
B) घाघरा
C) गंगा
D) यमुना

View Answer

Related Questions - 2


सबके लिए आवास योजना के तहत 2013-14 में कितने आवाशीय इकाइयों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया?


A) 32,000
B) 40,000
C) 50,000
D) 52,000

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा जनपद राप्ती नदी के किनारे स्थित है?


A) आजमगढ़
B) मऊ
C) गोरखपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2004-05 में उत्तर प्रदेश के कुल कर उपागम में अप्रत्यक्ष करों का योगदान था?


A) 74%
B) 76%
C) 78%
D) 80%

View Answer