Question :

सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


बौद्ध ग्रंथ अंगुत्तर निकाय में वर्णित षोडश महाजनपदों में से 'मल्ल' एक महाजनपद था, यह एक संघ राज्य था, जिसमें पावा (पडरौना) तथा कुशीनारा (कसपा) के मल्लों की शाखाएं सम्मिलित थीं। महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण कुशीनगर में प्राप्त हुआ। अतः दोनों कथन सही हैं, किंतु कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।


Related Questions - 1


कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रथम भारतीय प्राचार्य थे?


A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
B) अवनीन्द्र नाथ टैगोर
C) असित कुमार हल्दार
D) केशवचन्द्र

View Answer

Related Questions - 2


सारनाथ का सिंह स्तम्भ किस काल के कला का सर्वोत्कृष्ठ नमूना है?


A) मौर्य
B) मौर्योत्तर
C) गुप्त
D) कुषाण

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति के पुरुष बड़ी चोटी रखते हैं?


A) गोंड
B) बैगा
C) थारु
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 4


'रहनुमा" का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) अलीगढ़
B) आगरा
C) मुरादाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


'कविवचन सुधा" का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) कानपुर

View Answer