Question :

सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


बौद्ध ग्रंथ अंगुत्तर निकाय में वर्णित षोडश महाजनपदों में से 'मल्ल' एक महाजनपद था, यह एक संघ राज्य था, जिसमें पावा (पडरौना) तथा कुशीनारा (कसपा) के मल्लों की शाखाएं सम्मिलित थीं। महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण कुशीनगर में प्राप्त हुआ। अतः दोनों कथन सही हैं, किंतु कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।


Related Questions - 1


'बनारस अखबार' की भाषा क्या थी?


A) हिन्दी
B) उर्दू
C) संस्कृत
D) बंगला

View Answer

Related Questions - 2


U.P.S.R.L.M. ने कब तक गरीबी को अत्यंत कम करने का लक्ष्य रखा है?


A) 2022-23
B) 2020-21
C) 2024-25
D) 2025-26

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसका संबंध इलाहाबाद से नहीं है?


A) जानकी बाई
B) हरिप्रसाद चौरसिया
C) कृष्णा देवी
D) बागेश्वरी देवी

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


सम्भल की जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?


A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) बाबर

View Answer