Question :

सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


बौद्ध ग्रंथ अंगुत्तर निकाय में वर्णित षोडश महाजनपदों में से 'मल्ल' एक महाजनपद था, यह एक संघ राज्य था, जिसमें पावा (पडरौना) तथा कुशीनारा (कसपा) के मल्लों की शाखाएं सम्मिलित थीं। महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण कुशीनगर में प्राप्त हुआ। अतः दोनों कथन सही हैं, किंतु कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।


Related Questions - 1


भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है?


A) हीरों का
B) लौह अयस्क का
C) अभ्रक का
D) टंगस्टन का

View Answer

Related Questions - 2


अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना के तहत SC/ST को अधिकतम कितनी धनराशि का अनुदान दिया गया है?


A) 15,000
B) 10,000
C) 7,000
D) 5,000

View Answer

Related Questions - 3


अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहाँ है?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) बांदा
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 4


सूरजवंशी किस जनजाति की उपजाति है?


A) बुक्सा
B) बैगा
C) खरवार
D) थारु

View Answer

Related Questions - 5


बाणसागर पोषक नहर से सिचाई हेतु पानी किस नाले में डाला जाता है?


A) आदनाला
B) बाणनाला
C) गंदानाला
D) करहर नाला

View Answer