Question :

नरौरा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) फिरोजाबाद
B) बागपत
C) मेरठ
D) बुलंदशहर

Answer : D

Description :


बुलन्दशहर जनपद के नरौरा क्षेत्र में गंगा किनारे भारत वर्ष में विद्यमान परमाणु विद्युत ताप गृह में से एक विद्युत ताप गृह स्थापित व सुचारु रुप से प्रयोग में है।


Related Questions - 1


बाण सागर बाँध एवं नहर प्रणाली किस नदी पर अवस्थित है?


A) बेतवा नदी
B) रामगंगा
C) चम्बल
D) सोन

View Answer

Related Questions - 2


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन सही सुमेलित है?


A) खरवार - ललितपुर
B) भोक्सा - बिजनौर
C) बैगा - बहराइच
D) थारु - बाराबंकी

View Answer

Related Questions - 4


आयग्रह उत्तर प्रदेश के किस शहर का प्राचीन नाम था?


A) बुलंदशहर
B) आगरा
C) उज्जैन
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने पेटेन्ट सेल हैं?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer