Question :

2011 की जनगणना के अंतिम आँकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इलाहाबाद
(b) आजमगढ़
(c) गाजियाबाद
(d) लखनऊ


A) a, c, b, d
B) a, d, c, b
C) b, c, a, d
D) d, a, b, c

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले 5 जिले क्रमशः इस प्रकार हैं- इलाहाबाद (5954391), मुरादाबाद (4772006), गाजियाबाद (4681645), आजमगढ़ (4613913) लखनऊ (4589838)।


Related Questions - 1


समान वन्यजीव अभयारण्य कहाँ है?


A) बहराइच
B) आगरा
C) मैनपुरी
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 2


औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?


A) पशिच्मी
B) पूर्वी
C) बुंदेलखण्ड
D) मध्य

View Answer

Related Questions - 3


कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना के अंतर्गत किस कक्षा से किस कक्षा तक की बालिकाओं को शामिल किया जाता है?


A) 6-8
B) 5-8
C) 8-12
D) 10-12

View Answer

Related Questions - 4


बरेली नगर की स्थापना किसने करवायी थी?


A) अहमद शाह
B) अहमद बरेलवी
C) मकरंद राय
D) बहादुर शाह

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में जड़ी-बूटी एवं तेंदू के पत्ते का संग्रहण किसके द्वारा किया जाता है?


A) राज्य औषधि निगम
B) राज्य खनिज निगम
C) उत्तर प्रदेश वन निगम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer