Question :

2011 की जनगणना के अंतिम आँकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इलाहाबाद
(b) आजमगढ़
(c) गाजियाबाद
(d) लखनऊ


A) a, c, b, d
B) a, d, c, b
C) b, c, a, d
D) d, a, b, c

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले 5 जिले क्रमशः इस प्रकार हैं- इलाहाबाद (5954391), मुरादाबाद (4772006), गाजियाबाद (4681645), आजमगढ़ (4613913) लखनऊ (4589838)।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है?


A) आगरा
B) गोरखपुर
C) मऊ
D) उन्नाव

View Answer

Related Questions - 2


सबसे कम अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?


A) बागपत
B) बरेली
C) आजमगढ़
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 3


राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

View Answer

Related Questions - 4


ऊर्जा के किस रुप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?


A) कोयला
B) परमाणु
C) पेट्रोल
D) सौर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस जनपद में 300 टन कचरे से 5 गेवावाट बिजली उत्पादन की एक प्रदर्शन परियोजना स्थापित की गई?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer