Question :

उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?


A) बरेली
B) कानपुर
C) मेरठ
D) अलीगढ़

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में दियासलाई का प्रमुख केन्द्र बरेली है। बरेली के अतिरिक्त सहारनपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, मेरठ छावनी और रामपुर में भी दियासलाई के कारखाने हैं।


Related Questions - 1


बाबर ने कहाँ पर जामा मस्जिद काग निर्माण करवाया था?


A) सम्भल
B) आगरा
C) काशी
D) अयोध्या`

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के कितने केन्द्र हैं?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 3


राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?


A) शेरशाह
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

 

जनपद   महिला साक्षरता


A) कानपुर नगर – 75.01%
B) लखनऊ – 71.50%
C) गाजियाबाद – 69.80%
D) इटावा – 58.49%

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer