Question :

यूनाइटेड प्रोविन्स का मुख्यालय आगरा से इलाहाबाद कब स्थानांतरित किया गया?


A) 1870
B) 1862
C) 1857
D) 1858

Answer : D

Description :


1857 की क्रांति के पश्चात् 1858 में लार्ड कैनिंग ने पूरे उत्तर पश्चिम प्रांत को एक लेफ्टिनेंट गर्वनर द्वारा शासित प्रांत बना दिया तथा इस प्रांत का मुख्यालय आगरा से इलाहाबाद स्थानांतरित कर दिया।


Related Questions - 1


निर्वाण स्तुप की खोज किसके द्वारा की गई-


A) कलार्ईल
B) डी.डी.कौशाम्बी
C) अमलानंद घोष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


2011 के अनुसार राज्य में शिशु लिंगानुपात है?


A) 914
B) 902
C) 927
D) 940

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का आधुनिक विधि से प्रथम मंचित नाटक है?


A) नहुष
B) जानकी मंगल
C) ईदगाह
D) नील दर्पण

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृतित की जा सकती है?


A) 1000 मेगावाट
B) 1200 मेगावाट
C) 1500 मेगावाट
D) 1700 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

View Answer