Question :

सूती वस्त्र उद्योग की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Answer : C

Description :


सूती वस्त्र उद्योग (हथकरघा एवं मिलें) की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में तीसरा स्थान है। यहाँ का हथकरघा उद्योग कृषि के बाद रोजगार उपलब्ध कराने वाला प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। देश के कुल हथकरघा उद्यमियों का एक चौथाई यहीं पाये जाते हैं। यह प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 2


गहरे नलकूपों के निर्माण में किसान को अधिकतम कितने रुपये का अनुदान दिया जाता है?


A) 1.5 लाख
B) 1 लाख
C) 75 हजार
D) 50 हजार

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


मध्य गंगा नहर का निर्माण किस जनपद में हुआ?


A) कन्नौज
B) मुरादाबाद
C) मेरठ
D) बिजनौर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सी नहर अन्तर्राज्यीय नहर है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) आगरा नहर
D) शारदा नहर

View Answer